जयपुर, कांग्रेस राजनीति गलियारे में उठापटक लंबे समय से चल रही है। खासकर राजस्थान में एक बार फिर सियासी हलचल तेज हो गई है। राजस्थान कांग्रेस महासचिव अजय माकन ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को पत्र लिख कर राजस्थान प्रभारी पद से अपना इस्तीफा सौंपा है। अजय माकन ने कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे को चिट्ठी में लिखा कि वह आगे इस जिम्मेदारी (राजस्थान कांग्रेस प्रभारी) को निभाना नहीं चाहते हैं। राजस्थान के लिए एक नया प्रभारी होना पार्टी के लिए बेहतर होगा।
उन्होंने लिखा कि मालूम हो भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान में आ रही है, ऐसे में कांग्रेस को नया प्रभारी होना चाहिए। जो अभी कांग्रेस के लिए सही होगा। वहीं, अजय माकन ने इस पत्र में 25 सितंबर को जयपुर में हुए घटनाक्रम का भी जिक्र किया है।