Latest News झारखंड नयी दिल्ली रांची राष्ट्रीय

CM हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा की जमानत याचिका पर आज सुनवाई के दौरान क्या हुआ?


रांची, मनी लांड्रिंग के आरोपित मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा की जमानत याचिका पर सुनवाई अब 22 नवंबर को होगी। ईडी की विशेष अदालत में सुनवाई के दौरान पंकज मिश्रा के अधिवक्ता की ओर से कुछ दस्तावेज कोर्ट के रिकॉर्ड में लाने के लिए समय की मांग की गई। जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया है। अब इस मामले में अगली सुनवाई 22 नवंबर को निर्धारित की गई है।

1000 करोड़ रुपये के अवैध खनन का आरोप

बता दें कि पंकज मिश्रा पर ईडी ने 1000 करोड़ रुपये अवैध खनन के जरिए मनी लांड्रिंग करने का आरोप लगाया है। इस मामले में उनके खिलाफ चार्जशीट भी दाखिल कर दी गई है। इसके बाद उनकी ओर से याचिका दाखिल कर जमानत की गुहार लगाई गई है।

8 जुलाई को ईडी की टीम ने की थी छापेमारी

बता दें कि पंकज मिश्रा पर अवैध खनन, अवैध परिवहन आदि के मामले में करोड़ों रुपये की काली कमाई का आरोप है। इसी के तहत ईडी की टीम ने गत 8 जुलाई को पंकज मिश्रा व उनके सहयोगियों से संबंधित 19 ठिकानों पर छापेमारी की थी। ईडी द्वारा किये गए आठ जुलाई की छापेमारी में मौके से 5.34 करोड़ रुपये नकदी बरामद की थी। इसके अलावा ईडी ने आरोपित पंकज मिश्रा व उनके सहयोगियों से संबंधित 37 बैंक खातों में पड़े 11.88 करोड़ रुपये जब्त किया था। इसी से संबंधित पंकज मिश्रा पर ईडी ने 1000 करोड़ रुपये अवैध खनन के जरिए मनी लांड्रिंग करने का आरोप लगाया है।

22 नवंबर को होगी अगली सुनवाई

मनी लांड्रिंग के इस मामले में ईडी की विशेष अदालत में सुनवाई के दौरान पंकज मिश्रा के अधिवक्ता की ओर से कुछ दस्तावेज कोर्ट के रिकॉर्ड में लाने के लिए समय की मांग की गई। जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया है। अब इस मामले में अगली सुनवाई 22 नवंबर को निर्धारित की गई है।