News TOP STORIES नयी दिल्ली राजस्थान

Rajasthan के मुख्यमंत्री Ashok Gehlot भी हुए Corona संक्रमित,


जयपुर: राजस्थान (Rajasthan) के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) भी अब कोरोना (Coronavirus) संक्रमित हो गए हैं. उनकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, इसके साथ ही उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है. इससे पहले सीएम की पत्नी सुनीता गहलोत की COVID रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी. मुख्यमंत्री गहलोत ने खुद ट्वीट करके अपने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी. बता दें कि राजस्थान में भी कोरोना की रफ्तार बेकाबू हो गई है. संक्रमण के साथ-साथ मौतों का आंकड़ा भी यहां काफी बढ़ गया है.

Corona प्रोटोकॉल का कर रहे पालन

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा, ‘कोविड टेस्ट करवाने पर आज मेरी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. मुझे किसी तरह के लक्षण नहीं हैं और मैं ठीक महसूस कर रहा हूं. लेकिन कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मैं आइसोलेशन में रहकर ही कार्य जारी रखूंगा’. इससे एक दिन पहले यानी बुधवार को मुख्यमंत्री की पत्नी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी.

Home Isolation में चल रहा इलाज

इससे पहले सीएम गहलोत ने अपनी पत्नी के संक्रमित होने के बारे ट्वीट करते हुए कहा था कि मेरी पत्नी सुनीता गहलोत कोविड पॉजिटिव आ गई है. प्रोटोकॉल के मुताबिक होम आइसोलेशन में उनका इलाज शुरू हो गया है. अब मैं ऐहतियातन आइसोलेशन में रहकर चिकित्सा अधिकारियों के साथ शाम साढ़े आठ बजे रोजाना होने वाली कोविड समीक्षा बैठक लूंगा.