जयपुर, । राजस्थान के अलवर में भाजपा महिला मोर्चा की कार्यकर्ता को ‘सर तन से जुदा’ करने की धमकी भरा पत्र मिला है। पत्र मिलने के बाद स्वजनों में दहशत है। पुलिस ने इस मामले में सदर थाने में मामला दर्ज करवाया है। सदर पुलिस थाना इलाके के अपनाघर शालीमार में रहने वाली भाजपा की महिला कार्यकर्ता चारुल अग्रवाल ने इंटरनेट मीडिया पर 13 सितंबर को ज्ञानवापी मस्जिद मामले में टिप्पणी की थी।
कार्यकर्ता का यह है आरोप
चारु का आरोप है कि पोस्ट डालने के बाद धमकी दी गई। चारुल अग्रवाल का आरोप है है कि सोमवार सुबह घर के बाहर एक लिफाफा मिला था लिफाफा खोलने पर मिले पत्र में लिखा था। तेरा भी वही हाल होगा जो उदयपुर में कन्हैया लाल का हुआ’, ज्ञानवापी हमारा है, इंशाअल्लाह हमारा ही रहेगा’। हमारे मजहब के बारे में पोस्ट डालेगी तो तेरा हाल खराब होगा।
56 टुकड़े करने की धमकी
पत्र मे चारुल को 25 सितंबर तक हत्या करने की धमकी देते हुए लिखा गया कि तेरे 56 टुकड़े किये जायेंगे। पुलिस थाना अधिकारी अजीत सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।