Latest News नयी दिल्ली राजस्थान राष्ट्रीय

Rajasthan : सीकर में दर्दनाक सड़क हादसा, पांच लोगों की हुई मौत


 सीकर। राजस्थान के सीकर में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। यहां एक ट्रक और कार के बीच जोरदार टक्कर हुई। जिसमें कार सवार 5 लोगों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। मृतक हरियाणा के रहने वाले हैं।

सड़क हादसे में पांच लोगों की हुई मौत

हादसा फतेहपुर-सालासर मार्ग पर हुआ है। डिप्टी एसपी राजेश कुमार विद्यार्थी ने बताया कि घटना रविवार रात करीब 11 बजे हुई। जब फतेहपुर-सालासर मार्ग पर ट्रक और कार की टक्कर हो गई, इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई और शवों की शिनाख्त की जा रही है। सभी मृतक हरियाणा के रहने वाले हैं।

हादसे में आठ लोगों की हुई थी मौत

बता दें साल 2023 का आगाज होते ही सीकर में एक सड़क हादसा सामने आया था। इस हादसे में आठ लोगों की मौत हुई थी। सीकर के पलसाना रोड पर ये हादसा सामने आया था। एक पिकअप ट्रक ने मोटरसाइकिल और ट्रक को टक्कर मार दी थी। पुलिस के अनुसार, लगभग 14 यात्रियों से भरी पिकअप दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव अभियान शुरू किया। पुलिस ने बताया था कि कुछ लोगों को इलाज के लिए रेफर किया गया था और आठ लोगों की मौत हो गई थी।

नाबालिग समेत 3 लोगों की हुई मौत

इसके अलावा बीते 13 जनवरी को सड़क हादसे में एक नाबालिग समेत 3 लोगों की मौत हो गई। जबकि अन्य चार लोग घायल हो गए थे।