राजस्थान के अलवर में 5 नकाबपोश बदमाशों ने बुजुर्ग दंपती को उनके ही घर में बंधक बनाकर लूट की घटना को अंजाम दिया है। इस घटना को उस वक्त अंजाम दिया जब घर पर अकेले ये बुजुर्ग दंपती सो रहे थे। घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी वारदात रिकॉर्ड हो गई है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। पूरी घटना आर्य नगर इलाके की है।
दरअसल, अलवर शहर के आर्य नगर निवासी नीरज गर्ग अपनी पत्नी और बच्चों के साथ एक शादी समारोह में शामिल होने उत्तर प्रदेश के बरेली गए थे। नीरज ने घर पर अपने बुजुर्ग माता पिता को छोड़ा था। इस दौरान मौका देख देर रात बदमाश घर में दाखिल हुए।
नगदी और जेवरात लेकर फरार हुए बदमाश
देर रात घर में दाखिल बदमाशों ने बुजुर्ग दंपती के साथ मारपीट भी की। घर पर रखे लाखों रुपये नगद एवं अन्य सोने-चांदी के जेवरात लेकर बदमाश फरार हो गए। ये पूरी घटना घर के बाहर लगे सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई है। इन सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।