Latest News बिजनेस

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 500 अंक से अधिक उछाल, निफ्टी भी चढ़ा


नई दिल्ली। वैश्विक बाजारों से मिले जुले संकेत मिलने के बीच बंबई शेयर बाजार (BSE) में मंगलवार को एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) और रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) जैसे प्रमुख शेयरों में बढ़त हासिल होने से सेंसेक्स 500 अंक से अधिक उछल गया। बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का 30- कंपनी शेयरों पर आधारित सेंसेक्स कारोबार के शुरुआती दौर में 509.07 अंक यानी 1.01 प्रतिशत उछलकर 50,950.14 अंक और व्यापक आधार वाला नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 149.35 अंक यानी एक प्रतिशत बढ़कर 15,105.55 अंक पर पहुंच गया।

पावर ग्रिड के शेयरों में गिरावट का रुख
बीएसई सेंसेक्स में शामिल शेयरों में एचडीएफसी बैंक सबसे अधिक बढ़त वाला शेयर रहा। इसमें करीब दो प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। वहीं अल्ट्रा टेक सीमेंट बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी, महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा, टेक महिन्द्रा और एशियन पेंट्स के शेयर भी बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। इसके विपरीत ओएनजीासी और पावर ग्रिड के शेयरों में गिरावट का रुख रहा। पिछले कारोबारी सत्र यानी सोमवार को सेंसेक्स कारोबार की समाप्ति पर 35.75 अंक यानी 0.07 प्रतिशत ऊंचा रहकर 50,441.07 अंक और निफ्टी 18.10 अंक यानी 0.12 प्रतिशत की बढ़त के साथ 14,956.20 अंक पर बंद हुआ।

घरेलू इक्विटी के लिये बढ़ सकता है जोखिम
एक्सचेंज से प्राप्त शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक सोमवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बाजार में 1,494.49 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध रूप से बिकवाली की। बाजार विश्लेषकों के मुताबिक कच्चे तेल के बढ़ते दाम, बांड प्रतिफल के बढने और कमजोर पड़ते रुपये से निकट भविष्य में घरेलू इक्विटी के लिये जोखिम बढ़ सकता है। इस स्थिति के चलते पिछले कुछ दिनों में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की निकासी बढ़ी है।