Latest News नयी दिल्ली राजस्थान राष्ट्रीय

Rajasthan: भीलवाड़ा में करंट लगने से दो भाइयों सहित तीन की मौत, परिवार में मचा कोहराम


उदयपुर: भीलवाड़ा (Bhilwara) जिले के जोधड़ास गांव में कुएं में बोर करने उतरे तीन युवकों की करंट के चपेट में आने मौत हो गई। इनमें दो सगे भाई शामिल हैं। पुलिस ने गुरुवार सुबह पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उनके शव (Dead Body) परिजनों को सौंप दिए हैं। इस घटना के बाद मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

रात 12 बजे कुएं में उतरे

मिली जानकारी के अनुसार घटना बुधवार रात 12 बजे की है। रायला थाना क्षेत्र के जोधड़ास गांव में रात को रोशनी करने के बाद तीन युवक 80 फीट गहरे कुएं में बोरिंग करने के लिए उतरे थे। इनमें गांगलास निवासी शिवलाल पुत्र घीसू लाल गुर्जर, जोधड़ास निवासी सुरेश पुत्र धन्ना गुर्जर और उसका भाई सोनू गुर्जर शामिल थे। काम के दौरान अचानक करंट फैलने से तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।

मौके पर पहुंची पुलिस

घटना की सूचना मिलने के बाद रायला थाना पुलिस देर रात मौके पर पहुंची। तीनों के शव बाहर निकलवाए गए। एफएसएल टीम को रात ही मौके पर बुलवा लिया गया। सूचना पर आसीन्द तहसीलदार भंवरलाल सेन, नायब तहसीलदार मोहित पंचोली, पटवारी मुकश चोरड़िया भी मौके पर आ चुके थे।

कुएं के पानी में करंट

रायला थाना प्रभारी सुनील चौधरी ने बताया कि जोधड़ास गांव के धन्ना गुर्जर के खेत पर कुएं पर खुदाई काम जारी था। कुएं में बोर करने के लिए तीन युवक उतरे थे, काम के दौरान अचानक कुएं के पानी में करंट दौड़ गया था। मृतक सोनू और सुरेश सगे भाई है, जबकि शिवराज उनका मित्र है। यो तीनों मिलकर बोरिंग का काम करते थे।