राजगढ़, । राष्ट्रीय राजमार्ग 12 जयपुर-जबलपुर मार्ग पर बुधवार की सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क पर बैठे बेसहारा मवेशियों को रौंद दिया। इस हादसे में 8 गायों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कुछ मवेशी घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही खिलचीपुर तहसीलदार मौके पर पहुंचे।
जानकारी के अनुसार खिलचीपुर तहसील के जैतपुरा गांव के पास रोजाना हाइवे पर मवेशी बैठते हैं। ऐसे में बुधवार की सुबह भी मवेशी बैठे रहे। तभी तेज रफ्तार ट्रक आया और हाईवे पर बैठे मवेशियों को रौंद दिया। हादसा इतना भीषण था कि ट्रक की चपेट में आने से 8 मवेशियों की मौके पर ही मौत हो गई। साथ ही कुछ मवेशी बुरी तरह लहूलुहान हो गए। हादसा तड़के होने के कारण मौके पर और आसपास कोई स्थानीय लोग नहीं थे। घटना की सूचना मिलने के बाद आसपास के इलाके में बड़ी संख्या में ग्रामीण व लोग जमा हो गए। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी खिलचीपुर थाने में दी। इसके बाद पुलिस और खिलचीपुर तहसीलदार आकाश शर्मा मौके पर पहुंचे। हालांकि ट्रक का कोई सुराग नहीं लग सका है।