Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

Russia-Ukraine War: मारीपोल स्टील प्लांट में फंसे कई नागरिकों को निकाला गया,


ज़ापोरिज्जिया (यूक्रेन), । रूस और यूक्रेन की लड़ाई अभी भी जारी है और यह युद्ध कब रुकेगा इसका जवाब अभी भी किसी के पास नहीं है। महीनों से चल रहे इस युद्ध के कारण लाखों लोगों की जान गयी है। आम जनजीवन बुरी तरह से ठप्प हो चूका है। लोग अपनी जान बचाने के लिए छिप रहे हैं। इस बीच यूक्रेन के लड़ाके खुद को बचाने के लिए स्टील प्लांट में शरण लिए हुए हैं और रुसी सैनिक उनपर लगातार हमला कर रही है। मारियुपोल स्टील प्लांट पर चल रही लगातार बमबारी के कारण वहां पर फसे लोग बचाव कर्मियों के इंतज़ार में हैं और जिन्हें वहां से राहत कर्मियों द्वारा बचा लिया गया है उन्होंने वहां की खौफनाक आपबीती सुनायी है।

अभी भी प्लांट में फंसे हुए हैं कई लोग 

स्टील प्लांट में हुए बमबारी के कारण कई लोग उस प्लांट में फसे हुए हैं जिसके बाद राहत बचाव कार्य जारी है जिसके लिए यूक्रेनी अधिकारियों और संयुक्त राष्ट्र ने मारियुपोल में बमबारी से बाहर स्टील मिल से और अधिक निकासी की उम्मीद की है क्योंकि नागरिकों के फसे होने का आंकड़ा काफी ज्यादा बताया जा रहा है।