Latest News मनोरंजन

Rajkummar Rao के साथ हुआ फ्रॉड, पैन कार्ड का दुरुपयोग कर लिया गया लोन,


नई दिल्ली, l Rajkummar Rao PAN card fraud: अभिनेता राजकुमार राव ने शनिवार को बताया कि वह एक फ्रॉड का शिकार हो गए हैंl इसमें उनके पैन कार्ड का दुरुपयोग किया गया है और उनके नाम पर एक ऋण लिया गया हैl अभिनेता ने यह भी कहा कि इसके चलते उनका क्रेडिट स्कोर खराब हुआ है और उन्होंने सिबिल के अधिकारियों से इस मामले की छानबीन करने के लिए कहा हैl

राजकुमार राव एक फ्रॉड का शिकार हो गए हैं

राजकुमार राव ने इस मामले पर एक ट्वीट कियाl उन्होंने लिखा, ‘फ्रॉड अलर्ट, मेरे पैन कार्ड का दुरुपयोग करके ढाई हजार रुपए का छोटा ऋण लिया गया हैl इसके चलते मेरा सिबिल स्कोर प्रभावित हुआ हैl सिबिल अधिकारी कृपया इसे देखें और इसके खिलाफ कार्रवाई करेंl’ अभी तक सिबिल ने इसपर प्रतिक्रिया नहीं दी हैl दरअसल रकम बड़ी नहीं होने के बावजूद राजकुमार राव फ्रॉड के अलावा सिबिल स्कोर km होने के कारण भी चिंतित हैl राजकुमार राव इसका समाधान चाहते हैl