राजौरी। पुंछ जिले के सीमांत क्षेत्र खनेतर में बीती रात्रि पाक ड्रोन भारतीय क्षेत्र में दाखिल हुआ जैसे ही सीमा सुरक्षा बलों के जवानों ने ड्रोन को भारतीय क्षेत्र में उड़ते हुए देखा तो उसी समय सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने कई राउंड फायर ड्रोन को गिराने के लिए किए, लेकिन ड्रोन वापस पाक सीमा में लौट गया। इसके बाद पूरे क्षेत्र में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान को शुरू किया गया है ताकि अगर ड्रोन ने हथियार या फिर कोई नशे का सामान गिराया है उसे बरामद किया जा सके।
सीमा सुरक्षा बल ने दागी 40 से ज्यादा गोलियां
जानकारी के अनुसार, बीती रात्रि 12 बजे के करीब पाक सीमा की तरफ से ड्रोन भारतीय क्षेत्र में दाखिल हुआ सीमा पर मुस्तैद सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने जैसे ही ड्रोन को अपने क्षेत्र में उड़ता हुआ देखा। उसी समय ड्रोन को निशाना बनाकर फायरिंग शुरू कर दी। सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने 40 के करीब गोलियां दागी जिसके बाद ड्रोन वापस पाक सीमा में जाने में सफल हो गया।
ड्रोन के जरिए हथियार और नशीले पदार्थों की तस्करी
इसके बाद सुरक्षा बलों के जवानों ने पूरे क्षेत्र में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है अगर ड्रोन ने भारतीय क्षेत्र में हथियार या फिर कोई नशीला पदार्थ गिराया हो तो उसे बरामद किया जा सके। इससे पहले भी राजौरी व पुंछ दोनों जिलों में कई बार ड्रोन के माध्यम से हथियार व नशीली पदार्थ गिराए जा चुके है।