Latest News नयी दिल्ली रांची राष्ट्रीय

Rakesh Tikait: आसमान में कलाबाजियां खाकर रांची पहुंचे राकेश टिकैत


रांची, । Rakesh Tikait, Jharkhand News हैदराबाद में इंडिगो विमान में आसमान में कलाबाजियां खाने के बाद किसान नेता राकेश टिकैत झारखंड पहुंचे हैं। वे सोमवार को रांची पहुंचे। विमान हादसे के गवाह बने भारतीय किसान यूनियन के अगुआ राकेश टिकैत ने विमान के हवा में गोते खाने के मामले में जांच की मांग की है। उन्‍हाेंने इसे साजिश बताया है। इधर मंगलवार को वे लातेहार जिला के नेतरहाट फील्ड फायरिंग रेंज में विरोधियों को हवा देंगे।

नेतरहाट फायरिंग रेंज के विरोध में जन संघर्ष समिति लातेहार-गुमला द्वारा पिछले 27 सालों से आंदोलन चलाया जा रहा है। आंदोलन की बरसी में शामिल होने के लिए किसान नेता राकेश टिकैत सोमवार को रांची पहुंचे। बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर जन संघर्ष समिति के केंद्रीय सचिव जेरोम जेराल्ड कुजूर और जनजातीय परामर्शदातृ परिषद टीएसी के पूर्व सदस्य रतन तिर्की ने पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया।

एयरपोर्ट से राकेश टिकैत डा. कामिल बुल्के पथ स्थित सोशल डेवलपमेंट सेंटर(एसडीसी) गये जहां आदिवासी परपंरानुसार जनसंघर्ष समिति की महिलाओं ने हाथ धोकर उनका स्वागत किया। किसान नेता राकेश टिकैत मंगलवार को लातेहार नेतरहाट टुटुआपानी जोकीपोखर जायेंगे, जहां नेतरहाट फील्ड फायरिंग रेंज के विरोध में 27 सालों से चल रहे आंदोलन की बरसी में जमा हुये लोगों को संबोधित करेंगे। एसडीसी में पाला टोप्पो, कुलदीप ङ्क्षमज, आदिवासी सेना के कृष्णा लकड़ा, महेंद्र पीटर, पी तिग्गा, रोजा तिर्की, विकास मिंज, कुर्दुला कुजूर, सलोमी एक्का, झारखंड माईन्स एरिया कोआर्डिनेशन कमिटी की एलिस चिरयो आदि उपस्थित थे।