Latest News उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय लखनऊ

Ram Mandir : प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में जाएंगे अखिलेश यादव?


 नई दिल्ली। 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर तैयारियां अपने अंतिम चरण में हैं। इस कार्यक्रम के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत देश के कई दिग्गज नेता, अभिनेता, कलाकार व उद्योगपतियों को शामिल होने के लिए न्योता भेजा गया है लेकिन कई राजनेताओं को अभी तक न्योता नहीं दिया गया है। जिसमें सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी शामिल हैं।

प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने के सवाल पर अखिलेश यादव ने गोलमोल जवाब देते हुए कहा- “हम सब लोग उस परंपरा को मानते हैं और हमारे समाज में माना जाता है, जब भगवान बुलाते हैं तभी दर्शन पाते हैं बिना बुलाये कोई नहीं जाता है।”

सपा प्रमुख ने आगे मुस्कुराते हुए जवाब दिया- “हम सब यह भी जानते हैं कि भगवान कब किसका बुलावा दे दे। हम अपने घर से निकलने से पहले भगवान के दर्शन करके ही निकलते हैं।

महिला पहलवानों का उठाया मुद्दा

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, “मुझे दुख है इस बात का कि जो नारी वंदन और नारी सम्मान की बात कर रहे हैं उन्हें पहलवान बेटियों का दुख नहीं दिखाई देता है। पहले भी हमने कहा कि हम महिला पहलवानों के साथ हैं और महिलाओं के साथ कहीं भी अन्याय होगा तो उन्हें न्याय दिलाने के लिए समाजवादी पार्टी उनके साथ है।”