Latest News उत्तर प्रदेश नयी दिल्ली राष्ट्रीय लखनऊ

Rampur : आजम के गढ़ में AAP के टिकट पर जीतने वालींं सना खानम बोलीं- शहर से आवारा कुत्ते भगाना पहला काम


रामपुर, । रामपुर शहर में पहली बार आम आदमी पार्टी पालिकाध्यक्ष का चुनाव जीतने वाली सना खानम की हर जगह चर्चा है। सना खानम को शहर की जनता ने भारी बहुमत से विजयी बनाया है। दैनिक जागरण से बात करते हुए सना खानम ने कहा क‍ि वो शहर के विकास के लिए काम करेंगी। उन्‍होंने कहा क‍ि जो काम अधूरे हैं उन्‍हें पूरा कराया जाएगा।

शादी के दूसरे दिन ही किया था नामांकन

बता दें क‍ि शादी से दूसरे दिन ही सना खान ने आम आदमी पार्टी से नामांकन किया था। इस दौरान प्रचार के लिए जनता के बीच रहीं। सना खानम ने कहा परिस्थितियां ही कुछ ऐसी रहीं कि हमें शादी के दूसरे दिन ही चुनाव मैदान में उतरना पड़ गया।

सना बोलीं- आवारा कुत्‍तों को पकड़वाएंगे

सना ने कहा क‍ि शहर के लोग अवारा कुत्तों और मच्छरों से परेशान हैं। कई क्षेत्रों में पेयजल की समस्या भी है। सबसे पहले इन परेशानियों को दूर कराएंगी। अवारा कुत्ते पकड़वाए जाएंगे और मच्छरों के खात्मे के लिए फागिंग कराई जाएगी। सना ने कहा क‍ि हमारा चुनाव शहर की जनता ने लड़ाया है। तमाम लोगों ने कार्यकर्ताओं की तरह बढ़चढ़कर साथ दिया। हमारी जीत शहर की जनता की जीत है। जनता का सम्मान बनाए रखने के लिए हम हर समय तैयार रहेंगे।