नई दिल्ली, : रंग दे बसंती जैसी फिल्म से हिंदी ऑडियंस के दिलों में अपनी जगह बनाने वाले और साउथ सिनेमा स्टार सिद्धार्थ सोशल मीडिया पर आए दिन किसी न किसी वजह से चर्चा में आ ही जाते हैं। ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्टिव सिद्धार्थ किसी भी चीज पर अपनी राय बेबाकी से रखते हैं। लेकिन हाल ही में सिद्धार्थ सोशल मीडिया पर वह अपना दर्द बयां करते हुए दिखाई दिए। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि उनके बूढ़े माता-पिता को किस तरह से परेशान किया गया।
सिद्धार्थ ने एयरपोर्ट स्टाफ पर लगाया आरोप
साउथ स्टार सिद्धार्थ ने कुछ घंटो पहले अपने इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट किया था। इस स्टोरी में उन्होंने एयरपोर्ट स्टाफ की एक तस्वीर शेयर करते उनके माता-पिता को हुई परेशानी का पूरा वाक्या बताया। उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, ‘लगातार 20 मिनट तक मदुरै एयरपोर्ट पर सीआरपीएफ द्वारा परेशान किया गया। वह लगातार मेरे माता-पिता को ये कहते हुए परेशान कर रहे थे कि अपने बैग्स में से सिक्के निकालो और वह बार-बार हिंदी में बात कर रहे थे, जबकि उनसे ये कहा था कि उनसे इंग्लिश में बात करें। ये बहुत ही रूढ़ था। जब हमने इसके खिलाफ अपनी आवाज उठाई तो उन्होंने हमें कहा ये इंडिया है और यहां ऐसा ही होता है। जॉबलेस लोग अपनी पावर दिखा रहे है’। उन्होंने सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स(CISF) की जगह अपनी पोस्ट में सीआरपीएफ(CRPF) को टैग किया।
साल 2003 में अभिनय की दुनिया में रखा था कदम
आपको बता दें कि सिद्धार्थ हिंदी से ज्यादा साउथ सिनेमा में एक्टिव हैं। उन्होंने तमिल और तेलुगु की कई फिल्मों में काम किया। सिद्धार्थ ने अपने करियर की शुरुआत साल 2002 में तमिल फिल्म ‘कन्नाथिल मुथामित्तल’ से की थी, इसके बाद उन्होंने ब्वायज जैसी फिल्मों में काम किया। साल 2006 में उनकी फिल्म ‘रंग दे बसंती’ आई, जिसमें उनके अलावा कुणाल कपूर, आमिर खान और शरमन जोशी मुख्य भूमिका में थे। इस फिल्म में उनके अभिनय को काफी पसंद किया गया। हिंदी में रंग दे बसंती के अलावा उन्होंने स्ट्राइकर और चश्मेबद्दूर जैसी फिल्मों में काम किया। वह साल 2023 में तमिल फिल्म इंडियन 2 में नजर आएंगे।