नई दिल्ली, । भारतीय क्रिकेट के बड़े बड़े सितारे घरेलू क्रिकेट में अपना दम दिखाने के बाद ही विश्व क्रिकेट पर छाए हैं। रणजी ट्राफी को किसी भी खिलाड़ी के लिए बेहद जरूरी माना जाता है। इस वक्त रणजी ट्राफी के नाक आउट यानी क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले जा रहे हैं। मुंबई और उत्तराखंड के बीच खेले जा रहे मुकाबले में मुंबई के सुवेद पारकर ने डेब्यू पर धमाल पारी खेली है। पहले ही मैच में इस बल्लेबाज ने दोहरा शतक जड़ डाला।
टास जीतकर मुंबई ने पहले बल्लेबाजी चुनी थी लेकिन उसकी शुरुआत अच्छी नहीं रही। कप्तान पृथ्वी शा 21 रन बनाकर वापस लौटे तो दूसरे ओपनर यशस्वी जायसवाल 35 रन पर आउट हुए। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे सुवेद ने अरमान जाफर के साथ मिलकर मुंबई की पारी को संभाला। जाफर अर्धशतक बनाकर आउट हुए लेकिन डेब्यू कर रहे सुवेद ने सरफराज के साथ 267 रन की बेमिसाल साझेदारी कर टीम के बड़े स्कोर तक पहुंचाया।