Latest News नयी दिल्ली बिजनेस

RBI कर रहा पहला हैकाथॉन, 40 लाख रुपए जीतने का है मौका


रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) डिजिटल भुगतान (Digital Payment) को अधिक सुरक्षित और उपभोक्ताओं के लिए सुविधाजनक बनाने के उद्देश्य से अपना पहला वैश्विक हैकाथॉन कर रहा है। हार्बिंजर 2021 नाम के इस हैकाथॉन के लिए रजिस्ट्रेशन 15 नवंबर से शुरू होंगे।

नई दिल्‍ली, । रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) डिजिटल भुगतान (Digital Payment) को अधिक सुरक्षित और उपभोक्ताओं के लिए सुविधाजनक बनाने के उद्देश्य से अपना पहला वैश्विक हैकाथॉन कर रहा है। आरबीआई ने इस हैकाथॉन की घोषणा करते हुए कहा कि डिजिटल भुगतान को अधिक चुस्त-दुरुस्त बनाना इसकी विषयवस्तु रखी गई है। ‘हार्बिंजर 2021’ नाम के इस हैकाथॉन के लिए रजिस्ट्रेशन 15 नवंबर से शुरू होंगे।

केंद्रीय बैंक ने कहा कि हैकाथॉन में शामिल होने वाले प्रतिभागियों को डिजिटल भुगतान की पहुंच वंचित तबके तक करने, भुगतान को सरल बनाने और इससे जुड़े अनुभव को बेहतर करने के साथ ही, डिजिटल भुगतान को अधिक सुरक्षित बनाने से जुड़े मुद्दों की पहचान करने के साथ उनके समाधान पेश करने होंगे।