नई दिल्ली, । इस सप्ताह शेयर बाजारों की दिशा आरबीआइ की मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक के नतीजों पर निर्भर करेगी। इसके अलावा वैश्विक रुझान, विदेशी कोषों और कच्चे तेल की कीमतें भी बाजार को प्रभावित करेंगी। हाल के दिनों में बाजार में तेजी देखने को मिली है, लेकिन इसके बने रहने की गुंजाइश कम है। इसकी बड़ी वजह बढ़ती मुद्रास्फीति और भू-राजनीतिक तनाव के बीच वैश्विक रुख को नीतिगत स्तर पर सख्त किया जाना है।
पिछले हफ्ते बीएसई सेंसेक्स 884.57 अंक या 1.61 प्रतिशत चढ़ा था। स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट के रिसर्च हेड संतोष मीणा के मुताबिक आरबीआइ की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की बैठक में लिए गए फैसले, वैश्विक स्तर पर वृहद आंकड़े और कच्चे तेल की कीमतें इस सप्ताह बाजार की चाल निर्धारित करेंगे। एमपीसी की बैठक में लिए गए फैसलों की घोषणा आठ जून को की जाएगी। रिजर्व बैंक द्वारा नीतिगतदरों में बढ़ोतरी किया जाना तय माना जा रहा है।