Latest News नयी दिल्ली बिजनेस राष्ट्रीय

RBI के नीतिगत फैसले के बीच शेयर बाजार में आई गिरावट, सेंसेक्स 165 अंक गिरा


नई दिल्ली, । भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समीक्षा से पहले शेयर बाजारों में गिरावट देखने को मिली। साथ ही, वैश्विक बाजारों में कमजोरी के रुख के बाद खबर लिखने तक 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 165.16 अंक गिरकर 59,524.15 पर आ गया, जबकि व्यापक एनएसई निफ्टी 45.5 अंक गिरकर 17,511.55 पर खुला।

वहीं, बुधवार को बीएसई सेंसेक्स 582.87 अंक या 0.99 प्रतिशत बढ़कर 59,689.31 पर बंद हुआ था, जबकि व्यापक एनएसई निफ्टी 159 अंक या 0.91 प्रतिशत बढ़कर 17,557.05 पर बंद हुआ था।

 

टॉप गेनर्स और लूजर्स

सबसे ज्यादा मांग वालए शेयरों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, लार्सन एंड टुब्रो, इंडसइंड बैंक, पावर ग्रिड, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के नाम रहें। वहीं, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, एक्सिस बैंक, टेक महिंद्रा, मारुति, टाइटन, आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर और नेस्ले टॉप लूजर्स रहें।

विदेशी बाजारों का हाल

एशियाई बाजारों में, सियोल, जापान और शंघाई कम बोली लगा रहे थे, जबकि हांगकांग हरे रंग में कारोबार कर रहा था। बुधवार को अमेरिकी बाजार ज्यादातर गिरावट के साथ बंद हुए। एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) ने बुधवार को 806.82 करोड़ रुपये के इक्विटी खरीदे।

 

रुपये में आई गिरावट

रिजर्व बैंक के नीतिगत फैसले से पहले निवेशकों के बाजार से दूर रहने के कारण बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया पांच पैसे गिरकर 81.95 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया। वहीं, बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 30 पैसे की तेजी के साथ 82.02 पर बंद हुआ।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा में, घरेलू इकाई डॉलर के मुकाबले कमजोर होकर 81.95 पर खुली, जो पिछले बंद के मुकाबले 5 पैसे की गिरावट दर्ज की गई। शुरूआती कारोबार में स्थानीय इकाई ने भी ग्रीनबैक के मुकाबले 81.88 का उच्च स्तर देखा। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.92 प्रतिशत गिरकर 84.21 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। साथ ही, छह मुद्राओं की बास्केट के मुकाबले ग्रीनबैक 0.16 प्रतिशत बढ़कर 102.01 हो गया है और इसे बढ़ने की उम्मीद है।