- RBSE Board Exam Result 2021: राजस्थान बोर्ड की 10वीं और 12वीं का परिणाम जल्द ही जारी किया जाएगा. वहीं रिपोर्ट्स की माने तो राज्य बोर्ड छात्रों के मूल्यांकन के लिए पिछले बोर्ड के अंकों पर विचार कर सकता है
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE)10वीं और 12वीं परिणाम 2021 जल्द ही जारी किया जाएगा. रिपोर्ट के अनुसार, परिणाम के मूल्यांकन के लिए राजस्थान पिछली परीक्षाओं में छात्र के प्रदर्शन पर विचार कर सकता है. बता दें कि राज्य बोर्ड ने 2 जून, 2021 को राजस्थान कक्षा 10 और 12 की परीक्षाओं को रद्द कर दिया था.
छात्र परीक्षा परिणाम को लेकर चिंतित
10वीं 12वीं की परीक्षा को रद्द किए एक सप्ताह हो चुका है वहीं अब छात्र इस बात को लेकर चिंतित है कि RBSE 10वीं 12वीं परिणाम 2021 किस आधार पर तैयार किया जाएगा. लगभग 21 लाख छात्र RBSE 10वीं 12वीं रिजल्ट 2021 का इंतजार कर रहे हैं.
RBSE 10वीं 12वीं परिणाम 2021 को ले कर एक्सपर्ट्स ने ये ऑप्शन दिए हैं.
1-छात्रों का मूल्यांकन पिछली बोर्ड परीक्षाओं के आधार पर किया जा सकता है. कक्षा 10 के छात्रों का मूल्यांकन कक्षा 8 के आधार पर और कक्षा 12 के छात्रों का मूल्यांकन 10वीं क्लास के आधार पर किया जा सकता है.
2-पिछली तीन कक्षाओं के औसत अंकों पर भी विचार किया जा सकता है.
3-कक्षा 10 और 12 के इंटरनल मार्क्स पर भी विचार किया जा सकता है.