नई दिल्ली, RCB vs LSG IPL 2022 Eliminator Live Score: इंडियन प्रीमियर लीग के एलिमिनेटर मैच में लखनऊ का सामना रायल चैलेंजर्स बैंगलोर से हो रहा है। लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान के एल राहुल ने इस अहम मुकाबले में टास जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है। बैंगलोर ने रजत पाटीदार के धमाकेदार शतकीय पारी के दम पर 4 विकेट के नुकसान पर 20 ओवर में 207 रन का स्कोर खड़ा किया। 208 रनों का पीछा करने उतरी लखनऊ की तरफ से पारी की शुरुआत केएल राहुल और क्विंटन डीकाक ने किया। खबर लिखे जाने तक 1 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 8 रन बना लिए हैं।
बैंगलोर की पारी, रजत का शतक
टास हारकर बल्लेबाजी करने उतरी बैंगलोर के लिए शुरुआत अच्छी नहीं रही। कप्तान फाफ डु प्लेसिस बिना खाता खोले मोहसिन खान की गेंद पर विकेट के पीछे क्विंटन डिकाक को कैच दे बैठे। पावरप्ले से 6 ओवर में टीम के स्कोर को विराट कोहली और रजत पाटीदार ने 52 रन तक पहुंचाया। इसमें विराट के बल्ले से 18 रन निकले जबकि पाटीदार ने 33 रन बनाए।