Latest News नयी दिल्ली बिजनेस महाराष्ट्र

RIL AGM 2021: Jio Institute में इसी साल से शुरू होगी पढ़ाई, नीता अंबानी ने की घोषणा


  • नई दिल्‍ली। रिलायंस इंडस्‍ट्रीज RIL) की 44वीं वार्षिक आमसभा में रिलायंस फाउंडेशन की संस्‍थापक और चेयरपर्सन नीता अंबानी ने घोषणा की है कि जियो इंस्‍टीट्यूट Jio Institute) नवी मुंबई स्थित अपने परिसर से अपना परिचालन शुरू करेगा और शैक्षणिक सत्र भी इसी साल से शुरू होगा। इसके साथ ही उन्‍होंने आर्टिफ‍िशियल इंटेलीजेंस के क्षेत्र में स्‍कॉलरशिप देने की भी घोषणा की।

रिलायंस इंडस्‍ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि रिलायंस ने जियो प्लेटफॉर्म और रिटेल में इक्विटी बिक्री, राइट्स इश्यू, परिसंपत्ति मौद्रिकरण के जरिये 3,24,432 करोड़ रुपये की पूंजी जुटाई है। उन्‍होंने कहा कि हम तेल से लेकर रासायनिक कारोबार में रणनीतिक साझेदार के रूप में सऊदी अरामको का स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं। मुकेश अंबानी ने कहा कि इस साल सऊदी अरामको के साथ साझेदारी को औपचारिक रूप देने की उम्मीद है।

फिच ने रिलायंस की रेटिंग को भारत की सॉवरेन रेटिंग से एक पायदान ऊपर किया

फिच रेटिंग्स ने रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड आरआईएल) की रेटिंग को भारत की सॉवरेन रेटिंग से एक पायदान ऊपर ‘बीबीबी’ कर दिया है। ऐसा कंपनी द्वारा विविध व्यापार खंड में पूरे देश से नकदी प्रवाह हासिल करने और लगातार ऋण में कमी के चलते किया गया। इसके साथ ही आरआईएल की रेटिंग भारत की सॉवरेन रेटिंग से एक पायदान ऊपर हो गई है। गौरतलब है कि भारत की सॉवरेन रेटिंग ‘बीबीबी-‘ है।