Latest News पटना बिहार

RLD की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक कल, कौन होगा मुखिया, जयंत चौधरी पर टिकी निगाहें


  • अजित सिंह के निधन के बाद राष्ट्रीय लोक दल का मुखिया कौन होगा, कल इस सवाल का जवाब पता चल जाएगा. कल यानी मंगलवार को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में ये तय हो जाएगा.

गाजियाबाद: पश्चिम यूपी की राजनीति के बड़े नेता राष्ट्रीय लोक दल के मुखिया अजीत सिंह के निधन के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद खाली है. इसी को लेकर हमने राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय महासचिव त्रिलोक त्यागी से बात की उनसे पूछा कि कुर्सी का अगला दावेदार कौन हैं?

कल पता चल जाएगा…कौन होगा दावेदार

त्रिलोक त्यागी ने बताया 25 तारीख को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक है, क्योंकि कोरोना का भी प्रकोप है इसी को देखते हुए वर्चुअल मीटिंग की जाएगी. कार्यकारिणी की बैठक में पता चल जाएगा कौन होगा इस पद का दावेदार! उन्होंने बताया कि, इस कार्यकारिणी में 34 सदस्य होते हैं, सबसे राय जानी जाएगी. प्रस्ताव पास होगा, उसके बाद निर्धारित हो जाएगा. हमने सूचना आयोग को भी इसकी जानकारी उपलब्ध करा दी है.

परिवारवाद पर भड़के, बीजेपी के घेरा

एबीपी गंगा संवाददाता ने पूछा कि, जयंत चौधरी की ताजपोशी संभव है, इस सवाल पर उन्होंने कार्यकारिणी की ही बात कही. जयंत चौधरी के नामों की चर्चा चल रही है, राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए आपकी पार्टी में भी परिवारवाद हो रहा है, पहले चरण सिंह फिर अजीत सिंह अब उनके पुत्र जयंत चौधरी… इस सवाल पर त्रिलोक त्यागी ने कहा कि, यह परिवारवाद नहीं है. यह भाजपा अपना एक एजेंडा चला रही है, जयंत चौधरी राजनीति में कोई नए नहीं है. वो राजनीति में संघर्ष कर रहे हैं और युवाओं को साथ लेकर चल रहे हैं.