Latest News खेल

Road safety world series का आज से हुआ आगाज, बांग्लादेश से होगा भारत का पहला मुकाबला


खेल। क्रिकेट के दिग्गजों के बीच होनी वाली रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (Road safty world series) की शुरूआत आज से होने जा रही है। इस सीरीज के लिए महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin tendulkar) और युवराज सिंह (Yuvraj singh) छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर (Raipur) पहु्ंचे। इस सीरीज का आगाज शहीद वीरनारायण स्टेडियम (Shaheed Veer Narayan Singh International Cricket Stadium) में होगा। जिसका शुभारंभ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Cm Bhupesh Baghel) करेंगे।

इस टूर्नामेंट में छह देश भारत (India), बांग्लादेश (Bangladesh), श्रीलंका (SriLanka), साउथ अफ्रीका (South Africa), वेस्ट इंडीज (West Indies) और इंग्लैंड (England) की टीमें हिस्सा ले रही हैं। वहीं 5 मार्च को टूर्नामेंट (Tournament) का पहला मुकाबला भारत बनाम बांग्लादेश (Ind vs Ban) का होगा। वहीं जिसके बाद 9 और 13 मार्च को भारत का मुकाबला अन्य टीमों के साथ होगा। इस टूर्नामेंट का सेमीफाइनल 17 और 19 मार्च को खेला जाएगा। साथ ही फाइनल मुकाबला 21 मार्च को खेला जाएगा।

लिजेंड्स वर्से लिजेंड्स

दरअसल इंडिया लीजेंड्स की अगुवाई की सचिन तेंदुलकर जबकि बांग्लादेश लीजेंड्स टीम की कमान मोहम्मद रफीक के हाथों में होगी। इसके अलावा इंडिया लीजेंड्स और बांग्लादेश लीजेंड्स के अलावा श्रीलंका लेजेंड्स, साउथ अफ्रीका लीजेंड्स, वेस्टइंडीज लीजेंड्स और इंग्लैंड लीजेंड्स की टीमें भी इसमें भाग ले रही है।

बता दें कि, रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज की शुरूआत पिछले साल हुई थी, लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण टूर्नामेंट को स्थगित कर दिया गया था और इसके चार मैचों का ही आयोजन हो सका था। इंडिया लीजेंड्स ने उस समय टूर्नामेंट की शानदार शुरुआत की थी और लगातार दो मैच जीते थे। इंडिया लीजेंड्स को इस मुकाबले में भी जीत का दावेदार माना जा रहा है।

भारत की संभावित टीम

सचिन तेंदुलकर (कप्तान), वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह, मोहम्मद कैफ, यूसुफ पठान, नमन ओझा, जहीर खान, प्रज्ञान ओझा, नोएल डेविड, मुनाफ पटेल, इरफान पठान, मनप्रीत गोनी, एस. बद्रीनाथ और विनय कुमार।

बांग्लादेश की संभावित टीम

मोहम्मद रफीक (कप्तान), खालिद महमूद, मोहम्मद शरीफ, मुश्फिकुर रहमान, मैमून राशीद, नफीस इकबाल, अब्दुर रज्जाक, खालिद मशूद, हनन सरकार, जावेद उमर, राजिन सालेह, मेहराब हुसैन, आफताब अहमद, आलमगीर कबीर।