Latest News रांची

Roopa Tirki Murder case: रूपा तिर्की हत्या मामले में बड़ा खुलासा


रांची, । साहिबगंज की महिला थानेदार रही रूपा तिर्की की हत्या नहीं हुई थी। वह अपने प्रेमी शिवा से शादी नहीं होने के कारण तनाव में थी। तनाव व चिंता के कारण ही रूपा तिर्की ने गत वर्ष तीन मई 2021 की शाम अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इसका खुलासा झारखंड उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश वीके गुप्ता की अध्यक्षता में गठित एक सदस्यीय न्यायिक जांच आयोग की रिपोर्ट से हुआ है। आयोग की रिपोर्ट को गुरुवार को झारखंड विधानसभा में सभा पटल पर रखा गया था। आयोग की रिपोर्ट में यह स्पष्ट तौर पर लिखा गया है कि यह एक साधारण आत्महत्या का केस था। एक युवा महिला पुलिस अधिकारी ने आत्महत्या इसलिए कर दी क्योंकि उसे पता था कि उसकी शादी उसके प्रेमी शिवा से नहीं हो सकती है। वह इसके चलते तनाव व चिंता में थी। आयोग को जांच के दौरान रूपा तिर्की की मौत के पीछे उसके आत्महत्या के अलावा किसी अन्य घटना से संबंधित अन्य कोई साक्ष्य नहीं मिला है।