Latest News करियर राष्ट्रीय

RRB: रेलवे नॉन-टेक्निकल पॉपुलर कटेगरी परीक्षा के एडमिट कार्ड कल हो सकते हैं जारी


नई दिल्ली, RRB NTPC CBT 2 Admit Card 2022: रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) नॉन-टेक्निकल पॉपुलर कटेगरी (एनटीपीसी) भर्ती की निर्धारित प्रक्रिया के अंतर्गत दूसरे चरण के कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी 2) में सम्मिलित होने के लिए एडमिट कार्ड वीरवार, 5 मई 2022 को जारी कर सकता है। ऐसे में जिन उम्मीदवारों के रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा सात चरणों में आयोजित पहले लेवल 1 परीक्षा यानि सीबीटी 1 में प्रदर्शन के आधार पर सीबीटी 2 के लिए शार्टलिस्ट किया गया है, वे अपना प्रवेश पत्र अपने सम्बन्धित जोन की रेलवे भर्ती बोर्ड की वेबसाइट पर एक्टिव किए जाने वाले लिंक के माध्यम से डाउनलोड कर सकेंगे।

 

9 और 10 मई को होना है सीबीटी 2

इससे पहले, रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा दूसरे चरण की कंप्यूटर आधारित परीक्षा सीबीटी 2 का आयोजन 9 और 10 मई 2022 को किए जाने की घोषणा 12 अप्रैल को की थी। हालांकि, यह परीक्षा RRB NTPC भर्ती के अंतर्गत विज्ञापन पे-लेवल 4 और पे-लेवल 6 के पदों के लिए आयोजित की रही है। वहीं, पे-लेवल 2, 3 और 5 के लिए परीक्षा तारीख की घोषणा रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा फिलहाल नहीं की गई है।