Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

RSS देश के सभी मंडलों में शाखा प्रारंभ करने की योजना पर कर रहा काम, अपील


रांची,  RSS राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह मनमोहन वैद्य ने कहा, संघ अपने शताब्दी वर्ष 2025 तक देश के सभी मंडलों में शाखा प्रारंभ करने की योजना पर काम कर रहा है। इसके लिए स्वयंसेवकों से अधिक से अधिक समय देने का आग्रह किया गया है। ताकि सभी मंडलों में शाखाएं प्रारंभ की जा सके। अभी पूरे देश में 60000 शाखाएं लग रही हैं। 59000 मंडलों में से 41 प्रतिशत मंडल में शाखाएं हैं। वहीं 19 प्रतिशत मंडल में संपर्क है। संघ कार्य की दृष्टि से एक मंडल में 10 से 12 गांवों को रखा गया है। सह सरकार्यवाह मनमोहन वैद्य ने शुक्रवार को आरएसएस  द्वारा कर्णावती में आरएसएस प्रतिनिधि सभा 2022 की शुरूआत की। इस दौरान आरएसएस के सरसंघचालक डा. मोहन भागवत और सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले द्वारा तीन दिवसीय प्रतिनिधि सभा के उद्घाटन के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। बैठक में सभी अखिल भारतीय अधिकारी, सभी क्षेत्र व प्रांतों के अधिकारी, सभी विभाग प्रचारक और विविध संगठनों के संगठन मंत्री व सह संगठन मंत्री सहित 1248 प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं।

मनमोहन वैद्य ने कहा कि देश में जितनी शाखाएं अभी लग रही हैं उनमें 61 प्रतिशत शाखाएं विद्यार्थियों की और 39 प्रतिशत व्यवसायियों की है। देश के 6556 प्रखंडों में से 84 प्रतिशत प्रखंडों में और 2303 नगरीय क्षेत्र में से 94 प्रतिशत क्षेत्र में संघ की शाखाएं चल रही हैं।