Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

RSS प्रमुख मोहन भागवत का बयान- जब तक चीन पर निर्भरता रहेगी तब तक उनके सामने झुकना पड़ेगा


  • राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने 15 अगस्त के मौके पर आर्थिक स्वतंत्रता की बात कही है और चीन पर भारत की निर्भरता कम करने की जरूरत पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि “हम इंटरनेट का और तकनीक का उपयोग करते हैं। जो मूल रूप से भारत से नहीं आती। हम कितना भी चीन के बारे में चिल्लाएं, लेकिन आपके फोन में जो भी चीजें हैं वह चीन से ही आती हैं। जब तक चीन पर निर्भरता रहेगी तब तक चीन के सामने झुकना पड़ेगा।” भागवत मुंबई के IES राजा स्कूल में ध्वजारोहण करने आए थे। इस दौरान उन्होंने यह बात कही।

संघ प्रमुख ने आगे कहा कि सिकन्दर के आक्रमण से पहले भी देश पर आक्रमणकारियों का तांता लगा रहता था। हमने इसे 15 अगस्त को पूरी तरह रोक दिया। किसी भी विदेशी आक्रमणकारी का पैर हमारी जमीन पर पड़ता तो संघर्ष शुरू हो जाता था। ऐसी लड़ाइयां लड़ने वाले महापुरुष प्रेरणा देते हैं। आज उनको याद करना चाहिए। 15 अगस्त 1947 को हमारा देश विदेशियों के हाथ से मुक्त हुआ और हम अपना जीवन चलाने के लिए स्वतंत्र हो गए।

राष्ट्रध्वज में भगवा त्याग, पवित्रता की प्रेरणा देता है.

मोहन भागवत ने कहा कि राष्ट्रध्वज की तरफ देखेंगे तो पता चलेगा कि योग्य बने रहना जरूरी है। राष्ट्रध्वज में भगवा त्याग, पवित्रता की प्रेरणा देता है। हमारा लक्ष्य ऐसे समाज बनाना है जो हमें ज्ञान की तरफ ले चले। उसके लिए भारत को स्वतंत्र करना होगा, ये हम करेंगे। सफेद रंग सत्यता, शुद्धता और शीलयुक्त का प्रतीक है।