Latest News नयी दिल्ली बिजनेस राष्ट्रीय

RTO ऑफिस के अब नहीं लगाने होंगे चक्कर, आधार कार्ड के जरिए घर बैठे कर सकते हैं सारे काम


नई दिल्ली, । भारत सरकार ऑनलाइन सेवाओं पर ज्यादा ध्यान केंद्रित कर रही है। इसलिए अब आरटीओ के टक्कर नहीं लगाने होंगे, क्योंकि सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) ने शनिवार को कहा कि लोग अब स्वैच्छिक आधार पर आधार वेरिफिकेशन की मदद से ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन पंजीकरण और गाड़ी ट्रांसफर से संबंधित 58 नागरिक-केंद्रित सेवाओं का अब ऑनलाइन सर्विस में शामिल हो गई है। हालांकि, इन सर्विस का लाभ लाभार्थी अपने स्वैच्छा से उठा सकते हैं, जिन्हें RTO ऑफिस जाकर काम करवाना पसंद है वो ऑफिस भी जा सकते हैं।

लोगों को मिलेगा ये फायदा

पहले डीएल बनवाने या फिर गाड़ी की रजिस्ट्रेशन करवाने जैसी सेवाओं के लिए आरटीओ ऑफिस की लंबी लाइनों में खड़ा रहना पड़ता था। लेकिन इस निए आदेश से आप घर बैठे RTO संबंधित कुल 58 सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। इसके लिए आपको केवल अपने आधार कार्ड को वेरिफाई करने की आवश्यकता होगी। इससे ग्राहक कॉन्टैक्टलेस और फेसलेस तरीके से अपने समय की भी बचत कर सकते हैं।

 

इन लोगों को मिलेगी राहत

अगर आप लर्नर लाइसेंस के लिए आवेदन करते हैं या फिर डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस जारी करना चाहते हैं या ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यू करवाना चाहते हैं तो आपको आरटीओ जाने की कोई आवश्यकता नहीं है। आप सीधे घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। याद रहे ऑनलाइन आवेदन करते समय अपने साथ आधार कार्ड जरूर रखें।

इन सेवाओं में ये लोग भी शामिल

अंतरराष्ट्रीय ड्राइविंग परमिट का मुद्दा, कंडक्टर लाइसेंस में पते का परिवर्तन, मोटर वाहन के स्वामित्व के हस्तांतरण के लिए आवेदन आदि को भी ऑनलाइन सेवाओं में शामिल किया गया है, जिसके लिए एक नागरिक को स्वैच्छिक आधार पर आधार प्रमाणीकरण से गुजरना पड़ता है।