Latest News मनोरंजन

Rubina Dilaik ने LGBTQIA+ चैरिटी के लिए शेयर किया ‘बिग बॉस’ का विनिंग गाउन


  • रुबीना दिलैक का ‘बिग बॉस 14’ विनिंग पफी गोल्डन स्लीव्स वाला गाउन बिक्री के लिए तैयार किया है. LGBTQ+ समुदाय का समर्थन करने के लिए रुबिका गाउन चैरिटी के लिए दे रही हैं. बता दें कि बिग बॉस विजेता हमेशा ट्रांसजेंडर अधिकारों के बारे में मुखर रही हैं. रुबीना उन एक्ट्रेसेज में से हैं जिनका इंडस्ट्री में कोई गॉडफादर नही रहा है.

रुबीना दिलैक का ‘बिग बॉस 14’ विनिंग पफी गोल्डन स्लीव्स वाला गाउन बिक्री के लिए तैयार किया है. जून में प्राइड मंथ के उपलक्ष्य में एलजीबीटीक्यूएलए प्लस (LGBTQ+) समुदाय का समर्थन करने के लिए रुबिका गाउन चैरिटी के लिए दे रही हैं. रुबीना ने ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए अपनी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि ट्रांसजेंडर समुदाय को मुख्यधारा के समाज का एक हिस्सा महसूस कराने की दिशा में एक लंबा रास्ता तय करना है.

रुबीना ने कहा कि जब तक हम एक ऐसे बिंदु पर नहीं पहुंच जाते, जहां हमें LGBTQ समुदाय को मनाने के लिए एक विशेष महीने की आवश्यकता न पड़े. बिग बॉस विजेता हमेशा ट्रांसजेंडर अधिकारों के बारे में मुखर रही हैं और उन्होंने लोकप्रिय टीवी शो ‘शक्ति अस्तित्व के एहसास की’ में एक ट्रांसजेंडर महिला के रूप में अपनी भूमिका के लिए प्रशंसा अर्जित की है. रुबीना ने ये शोहरत सालों कड़ी मेहनत के बाद हासिल की हैं. रुबीना उन हीरोइनों में से हैं जिनका इंडस्ट्री में कोई गॉडफादर नही रहा है.