Post Views:
716
नई दिल्ली, । Ruchi Soya के शेयर बुधवार को 19 फीसद तक गिर गए। ऐसा तब हुआ जब कंपनी की तरफ से फॉलो ऑन पब्लिक ऑफर (FPO) के शेयरों के अलॉटमेंट का ऐलान किया गया। कंपनी के बोर्ड ने 6,61,53,846 equity shares के अलॉटमेंट को मंजूरी दी है। एक शेयर की फेस वैल्यू 2 रुपये है। यानि कुल 4300 करोड़ रुपये। कंपनी ने रेगुलर फाइलिंग में यह जानकारी साझा की है।
बता दें कि Ruchi Soya का अलॉटमेंट प्राइस 650 रुपये प्रति शेयर था। इसकी घोषणा ऑफर लाने के दौरान हुई थी। बाबा रामदेव की पतंजलि आयुर्वेद (Baba Ramdev’s Patanjali Ayurveda) की इकाई Ruchi Soya की योजना ऑफर से हुई कमाई को कर्ज के निपटारे में लगाने की है।