News TOP STORIES अन्तर्राष्ट्रीय राष्ट्रीय

Russia Ukraine Crisis : रूस से तेल के आयात पर रोक लगाएंगे बाइडन,


वाशिंगटन, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने यूक्रेन पर हमले को लेकर रूसी अर्थव्यवस्था पर शिकंजा कसने के मद्देनजर रूस से तेल के आयात पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने अमेरिका व पश्चिमी देशों से कई बार रूसी आयात में कटौती का अनुरोध किया था और इसी क्रम में अमेरिका यह कदम उठाने जा रहा है।

रूस के वित्तीय क्षेत्रों पर कई कड़े प्रतिबंध लगाए जाने के बावजूद ऊर्जा निर्यात के जरिये उसके पास नकदी का प्रवाह जारी है। सूत्रों ने बताया कि बाइडन मंगलवार को ही रूसी तेल के आयात पर प्रतिबंध लगाने संबंधी घोषणा कर सकते हैं। व्हाइट हाउस ने कहा कि बाइडन यूक्रेन के खिलाफ बिना उकसावे और अकारण युद्ध छेड़ने के लिए रूस के खिलाफ कार्रवाई का एलान करते रहेंगे। अमेरिका की यह कार्रवाई एकल होगी, लेकिन वह इसके लिए यूरोपीय सहयोगियों से परामर्श लेगा जो ऊर्जा को लेकर काफी हद तक रूस पर निर्भर हैं। हालांकि, यूरोपीय देशों ने भी एलान किया है कि वे ऊर्जा जरूरतों की पूर्ति के लिए रूस पर निर्भरता कम करेंगे। इसके बगैर रूस की अर्थव्यवस्था को चोट पहुंचाना थोड़ा मुश्किल है, क्योंकि यूरोप अपनी खपत की करीब एक-तिहाई प्राकृतिक गैस रूस से लेता है। अमेरिका रूस से प्राकृतिक गैस का आयात नहीं करता।

पिछले दो हफ्तों से गैस की कीमतों में भी हो रहा इजाफा

बाइडन ने दो हफ्ते पहले युद्ध के शुरुआती दौर में ऊर्जा प्रतिबंधों को लेकर अनिच्छा जाहिर की थी और कहा था कि वे गैस पंपों पर लोगों को परेशान होता नहीं देखना चाहते। युद्ध और रूसी ऊर्जा क्षेत्र पर प्रतिबंध की आशंका के कारण पिछले दो हफ्तों से गैस की कीमतों में भी इजाफा हो रहा है।

अमेरिका सामान्य तौर पर रूस से प्रतिदिन एक लाख बैरल कच्चे तेल का करता है आयात

अमेरिका में पिछले हफ्ते गैसोलिन की कीमत प्रति गैलन 45 सेंट थी, जो सोमवार को 4.06 डालर हो गई। अमेरिका सामान्य तौर पर रूस से प्रतिदिन एक लाख बैरल कच्चे तेल का आयात करता है, जो उसके कुल निर्यात का करीब पांच प्रतिशत है। पिछले साल अमेरिका ने करीब आठ प्रतिशत तेल व पेट्रोलियम उत्पादों का आयात किया था।