News TOP STORIES अन्तर्राष्ट्रीय राष्ट्रीय

Russia Ukraine Crisis: यूक्रेन को ब्रिटेन देगा एंटी- एयरक्राफ्ट सिस्टम,


लंदन, । ब्रिटेन ने यूक्रेन को एंटी-एयरक्राफ्ट सिस्टम देने का एलान किया है। रक्षा मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि यूक्रेन के लिए एंटी-एयरक्राफ्ट सिस्टम स्टारस्ट्रेक के साथ ही अन्य सैन्य मदद मुहैया कराई जाएगी। ब्रिटेन ने नाटो रक्षा प्रमुखों के साथ बैठक के बाद यह घोषणा की। रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि नाटो की बैठक के दौरान ब्रिटिश रक्षामंत्री ने यूक्रेन को घातक और गैर-घातक समेत सैन्य आपूर्ति मुहैया कराए जाने पर सहमति व्यक्त की।

अमेरिका ने यूक्रेन के लिए और मदद का किया एलान

समाचार एजेंसी आइएएनएस के अनुसार, अमेरिका ने यूक्रेन के लिए अतिरिक्त मदद का एलान किया है। रूस के हमले का सामना कर रहे यूक्रेन को 80 करोड़ डालर (करीब छह हजार करोड़ रुपये) की सुरक्षा मदद दी जाएगी। अमेरिकी राष्ट्रपति भवन व्हाइट हाउस ने एक बयान में इसकी घोषणा की।

रूस ने अमेरिका को चेताया, कहा-पूरी क्षमता से देंगे जवाब

समाचार एजेंसी रायटर के मुताबिक, रूस ने अमेरिका को गुरुवार को चेतावनी देते हुए कहा कि पूरी क्षमता के साथ जवाब दिया जाएगा। सभी को उनकी जगह पहुंचा दिया जाएगा। रूसी सुरक्षा परिषद के डिप्टी सेक्रेटरी दमित्रि मेदवेदेव ने आरोप लगाया कि रूस को झुकाने के लिए पश्चिम ने साजिश रची।

रूस ने अमेरिका को चेताया, कहा- पूरी क्षमता से देंगे जवाब

समाचार एजेंसी रायटर के मुताबिक, रूस ने अमेरिका को गुरुवार को चेतावनी देते हुए कहा कि पूरी क्षमता के साथ जवाब दिया जाएगा। सभी को उनकी जगह पहुंचा दिया जाएगा। रूसी सुरक्षा परिषद के डिप्टी सेक्रेटरी दमित्रि मेदवेदेव ने आरोप लगाया कि रूस को झुकाने के लिए पश्चिम ने साजिश रची। इधर, क्रेमलिन ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के उस बयान पर नाराजगी जाहिर की है, जिसमें उन्होंने अपने रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन का युद्ध अपराधी बताया। रूसी राष्ट्रपति भवन क्रेमलिन ने कहा कि यह अक्षम्य बयान है। जबकि रूस के डिजिटल मंत्रालय ने बताया कि सरकारी वेबसाइटें साइबर हमले का सामना कर रही हैं।