Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

Russia Ukraine War: यूक्रेन को मदद देना जारी रखेगा अमेरिका,


वाशिंगटन, । रूस के साथ जारी युद्ध के बीच यूक्रेन (Russia Ukraine War) को नई ताकत मिली है। यूक्रेन के बेड़े का आकार और बड़ा हो गया है। अमेरिकी रक्षा विभाग के प्रवक्ता जान किर्बी ने बताया कि यूक्रेन को अतिरिक्त एयरक्राफ्ट और उसके स्पेयर पार्ट्स मिले हैं। एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा, ‘यूक्रेन को विमान बेड़े का आकार बढ़ाने के लिए अतिरिक्त प्लेटफार्म्स और पार्ट्स मिले हैं। यहां प्लेटफार्म का मतलब एयरप्लेन से है। हवा में उन्हें मदद के लिए अतिरिक्त एयरक्राफ्ट और इसके पार्ट्स प्राप्त हुए हैं।’ हालांकि, उन्होंने ये स्पष्ट किया कि अमेरिका ने यूक्रेन को एयरक्राफ्ट नहीं दिया है।

 

इसी बीच, व्हाउट हाउस की प्रवक्ता जेन साकी ने कहा कि अमेरिका, यूक्रेन को अधिक गोला-बारूद और सैन्य सहायता प्रदान करना जारी रखेगा। उन्होंने आगे कहा, ‘स्पष्ट रूप से हम ड्राडाउन पैकेज से यूक्रेन को और पैसा दे सकते हैं। इसको लेकर रक्षा विभाग और हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा टीम के साथ काम किया जा रहा है।’