Latest News नयी दिल्ली मनोरंजन

Golden Globe Awards 2023: अवॉर्ड मिलते ही भावुक हुए एमएम कीरावानी,


नई दिल्ली, । MM Keeravani gets emotional accepting Golden Globe Award 2023: कैलिफोर्निया के बेवर्ली हिल्स में 80वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स का शानदार आयोजन किया गया। इस खास शाम में दुनियाभर के कई दिग्गज सितारों ने शिरकत कर इवेंट की रौनक बढ़ाई। इस साल साउथ के डायरेक्टर एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की फिल्म आरआरआर (RRR) भी गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स पहुंची। फिल्म को दो अलग- अलग कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला और फिल्म ने एक कैटेगरी में अवॉर्ड जीतकर इतिहास रच दिया।

नाटू-नाटू बना बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग

गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड 2023 से विजेताओं की लिस्ट सामने आते ही आरआरआर के डायरेक्टर राजामौली और उनकी टीम सुर्खियों में छाई हुई है। आरआरआर को बेस्ट नॉन इंग्लिश लैग्वेज फिल्म और नाटू-नाटू के लिए बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग की कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला था। आरआरआर बेस्ट नॉन इंग्लिश लैंग्वेज फिल्म अवॉर्ड जीतने से चूक गई, लेकिन नाटू-नाटू ने बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का अवॉर्ड अपने नाम किया। गाने के डायरेक्टर एमएम कीरावानी (MM Keeravani) ने टीम की तरफ से अवॉर्ड रिसीव किया।