Latest News अन्तर्राष्ट्रीय राष्ट्रीय

Russia Ukraine war: अमेरिका ने जताई उम्‍मीद, रूस और यूक्रेन के बीच जल्‍द होगी तीसरे दौर की बातचीत


नई दिल्ली । रूस और यूक्रेन के बीच चल रही जंग के बीच अमेरिका ने उम्‍मीद जताई है कि हाल ही में दोनों देशों के बीच हुई बातचीत के बाद रूस का सैन्‍य अभियान खत्‍म हो जागा। अमेरिका के डिप्‍टी अस‍िसटेंट सेक्रेटी आफ स्‍टेट क्रिस्‍टोफर राबिंसन का कहना है कि अमेरिका मानता है कि इस बातचीत के बाद हम मानते हैं कि रूस अपनी फौज को भी वापस ले लेगा। उन्‍होंने कहा कि वो समझते हैं कि यूक्रेन और रूस के बीच बातचीत खत्‍म हो गई है। आपको बता दें कि रूस और यूक्रेन के बीच बेलारूस में हुई दूसरे दौर की बातचीत के बाद जल्‍द ही तीसरे दौर की बातचीत भी होगी।

बता दें कि शुक्रवार को नाटो की एक आपात बैठक भी होनी है जिसमें रूस और यूक्रेन के बीच चल रही जंग पर चर्चा होनी है। यूक्रेन कई अमेरिका समेत कई यूरोपीय देशों ने सैन्‍य साजो सामान की मदद दी है। हालांकि नाटो इस जंग से अब तक अलग है। गौरतलब है कि रूस के यूक्रेन पर हुए हमले में अब तक दो हजार से अधिक यूक्रेन नागरिकों की जान चली गई है और रूस के भी पांच सौ से अधिक जवान मारे गए हैं।

इन हमलों को रोकने के लिए पिछले दिनों संयुक्‍त राष्‍ट्र की आम सभा की आपात बैठक भी बुलाई गई थी। इसमें जहां यूक्रेन ने कहा कि रूस उनके नागरिकों का जीवन तबाह कर रहा है वहीं रूस ने कहा कि वो यूक्रेन को पूरी तरह से हथियार विहीन बनाने का पक्षधर है और वो ऐसा करके रहेगा। रूस ने अमेरिका समेत अन्‍य देशों को इस बात की चेतावनी भी दी है कि यदि उन्‍होंने रूस के खिलाफ किसी तरह की कार्रवाई की तो ये अच्‍छा नहीं होगा। रूस का यहां तक कहना है कि अमेरिका यदि तीसरे युद्ध विश्‍व की बात करता है तो वो ये भी जान ले कि ऐसे में परमाणु युद्ध होकर रहेगा।