मास्को, । रूस और यूक्रेन के बीच छिड़ी जंग और भी ज्यादा अक्रामक होती जा रही है। इस बीच, बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको ने शुक्रवार को कहा कि बेलारूसी सशस्त्र बल यूक्रेन के खिलाफ युद्ध में भाग नहीं ले रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि यूक्रेन में रूस के सैन्य अभियान में हमारी सेना भाग नहीं लेंगी। रूस के बेहद करीबी सहयोगी लुकाशेंको ने कहा कि उन्होंने शुक्रवार को राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से टेलीफोन पर लंबी बातचीत की है। बता दें कि रूस ने यूक्रेन पर बहु-आयामी आक्रमण करने के लिए बेलारूसी क्षेत्र का उपयोग किया है।
इस सप्ताह के अंत में तीसरे दौर की योजना बना रहा यूक्रेन
यूक्रेन इस सप्ताह के अंत में रूसी अधिकारियों के साथ तीसरे दौर की बातचीत की योजना बना रहा है। समाचार एजेंसी एएफपी ने राष्ट्रपति जेलेंस्की के सलाहकार के हवाले से यह जानकारी दी है।
भारत ने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (UNHRC) में मतदान से किया परहेज
भारत ने यूक्रेन पर रूसी आक्रमण के बाद एक स्वतंत्र अंतरराष्ट्रीय जांच आयोग की स्थापना पर संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में मतदान से परहेज किया है।
परमाणु ऊर्जा संयंत्र पर हमला एक युद्ध अपराध : अमेरिका
यूक्रेन के परमाणु संयंत्र में हुए हमले पर अमेरिका ने कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है। कीव में संयुक्त राज्य अमेरिका के दूतावास ने ट्वीट किया कि परमाणु ऊर्जा संयंत्र पर हमला करना एक युद्ध अपराध है। यूरोप के सबसे बड़े परमाणु संयंत्र पर पुतिन की गोलाबारी उसके आतंक के शासन को एक कदम आगे ले जाती है।