News TOP STORIES अन्तर्राष्ट्रीय राष्ट्रीय

Russia Ukraine War : कीव पर फिर टूटा रूसी मिसाइलों का कहर, यूक्रेन के टैंक कारखाने को किया बर्बाद


कीव, । रूसी विमानों और मिसाइलों ने शनिवार को यूक्रेन की राजधानी कीव और लवीव पर कहर बरपाया। डोनेस्क, लुहांस्क और मारीपोल में भी रूसी सेना के हमले जारी हैं। काला सागर में युद्धपोत मस्कवा के डूबने के बाद रूसी सेना ने घोषणा कर अपने हमले का दायरा बढ़ाया है और वह एक बार फिर से पूरे यूक्रेन में हमले कर रही है। यूक्रेन और अमेरिका ने मिसाइल हमले से रूसी युद्धपोत के डूबने की बात कही है।

रूसी मिसाइलों का हमला कीव के दक्षिण-पूर्व इलाके में स्थित डार्निट्स्की में हुआ। तेज धमाके के साथ मिसाइलें परिसर में बनी इमारतों से टकराईं जिससे उनमें आग लग गई। कीव के मेयर ने बताया है कि इलाके में राहत और बचाव का कार्य चल रहा है। उन्होंने नुकसान की जानकारी नहीं दी है। रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि जिस जगह मिसाइलें दागी गईं, वह टैंकों की मरम्मत का कारखाना था। हमले में कारखाने को बर्बाद कर दिया गया है। रूस ने मीकोलईव में सेना के वाहनों की मरम्मत करने वाले एक कारखाने को नष्ट करने की बात कही है। एक अन्य घटनाक्रम में यूक्रेन की सेना ने बताया है कि बेलारूस से उड़ान भरने के बाद रूसी लड़ाकू विमानों ने पोलैंड की सीमा के नजदीक लवीव इलाके में चार क्रूज मिसाइलें दागीं लेकिन एयर डिफेंस सिस्टम ने उन्हें मार्ग में ही नष्ट कर दिया।