न्यूयार्क, । रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को ‘जानवर’ बताते हुए यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने पश्चिमी देशों को चेतावनी दी कि यूक्रेन में जारी युद्ध यहीं नहीं रुकेगा और बल्कि बाकी दुनिया को भी प्रभावित करेगा। सीएनएन के मुताबिक एबीसी वर्ल्ड न्यूज टुनाइट पर सोमवार को एक साक्षात्कार के दौरान जेलेंस्की ने कहा कि हर कोई सोचता है कि हम अमेरिका या कनाडा से बहुत दूर हैं। नहीं, हम इस स्वतंत्र क्षेत्र में हैं। जब अधिकारों और स्वतंत्रता की सीमाओं का उल्लंघन किया जा रहा है तो आपको आगे बढ़कर हमारी रक्षा करनी होगी। क्योंकि हमारे बाद आपका नंबर आएगा। हम जिस जानवर से जूझ रहे हैं उसकी भूख आसानी से मिटने वाली नहीं है। वह जितना खाता है उतना ही उसे और चाहिए।
यूक्रेन के हवाई क्षेत्र को सुरक्षित करने की अपनी अपील दोहराते हुए जेलेंस्की ने कहा कि हम रूस को वहां सक्रिय होने की अनुमति नहीं दे सकते, क्योंकि वे हम पर बमबारी कर रहे हैं, वे मिसाइल, हेलीकाप्टर, जेट फाइटर्स भेज रहे हैं। हम अपने आकाश को नियंत्रित नहीं कर पा रहे हैं।
जेलेंस्की ने आगे कहा कि उनका मानना है कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन युद्ध रोकने के लिए और अधिक कर सकते हैं। मुझे यकीन है कि वह ऐसा कतरने में सक्षम हैं और मैं उस पर विश्वास करता हूं।
यूक्रेनी राष्ट्रपति की टिप्पणी नाटो महासचिव जेन्स स्टोल्टेनबर्ग द्वारा शुक्रवार को यूक्रेन पर नो-फ्लाई जोन कायम करने की मांग पूरी तरह से खारिज कर देने के बाद आई है। स्टोल्टेनबर्ग ने कहा था कि इस तरह की कोशिश से पूरे यूरोप में युद्ध भड़क सकता है।
सार्वजनिक इमारतों, विश्वविद्यालयों और बाल चिकित्सा केंद्रों को ध्वस्त कर रहीं रूसी मिसाइलें
अमेरिकी सैनिकों को संघर्ष से बाहर रखने की बाइडन की प्रतिबद्धता पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए, जेलेंस्की ने कहा कि रूसी मिसाइलें यूक्रेन में सार्वजनिक इमारतों, विश्वविद्यालयों और बाल चिकित्सा केंद्रों को ध्वस्त कर रही हैं। अगर कोई मिसाइल ऊपर उड़ रही है और मुझे लगता है कि कोई दूसरा जवाब नहीं है तो उसे मार गिराने की जरूरत है। आपको जिंदगियां बचानी होंगी।