News TOP STORIES अन्तर्राष्ट्रीय

Russia Ukraine War: डोनबास के सबसे बड़े शहर में घुसी रूसी सेना


कीव, । रूसी सेना डोनबास के सबसे बड़े शहर सीविरोडोनेस्क में प्रवेश कर गई है। कई दिन से उठ रही इस तरह की चर्चाओं की सोमवार को लुहांस्क के गवर्नर सेरही गैदाई ने पुष्टि कर दी। वहां पर रूस और यूक्रेन की सेनाओं के बीच भीषण लड़ाई चल रही है जिससे शहर को भारी नुकसान हो रहा है। शहर से ज्यादातर नागरिक भागकर सुरक्षित स्थानों पर चले गए हैं, जो बचे हैं उनका एक-एक पल काटना मुश्किल हो रहा है। वहां पर हफ्तों से छिड़ी लड़ाई से खाने-पीने के सामान और अन्य आवश्यक वस्तुओं की किल्लत हो गई है।

सीविरोडोनेस्क शहर का 90 प्रतिशत हिस्सा हो चुका है नष्ट: जेलेंस्की

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा है कि सीविरोडोनेस्क पर कब्जा करना हमलावरों का मूल उद्देश्य है। वह उसे प्राप्त करने के लिए हर संभव उपाय करेंगे। शहर का 90 प्रतिशत हिस्सा नष्ट हो चुका है। दो तिहाई आवासीय इमारतें पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी हैं। रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा है कि डोनबास की आजादी मास्को की सर्वोच्च प्राथमिकता है। विदित हो कि सिवरस्की डोनेट्स नदी के दोनों किनारों पर बसे सीविरोडोनेस्क और लिसीचांस्क शहरों पर कब्जा होने से रूस के पास लुहांस्क प्रांत का नियंत्रण आ जाएगा।