Latest News अन्तर्राष्ट्रीय राष्ट्रीय

Russia Ukraine War : पूर्वी और दक्षिणी यूक्रेन में रूसी सेना के हमले जारी


कीव, । यूक्रेन में सोमवार को मारीपोल शहर से नागरिकों की निकासी तो हुई लेकिन नजदीक स्थित अजोवस्टाल स्टील फैक्ट्री पर गोलाबारी शुरू हो गई। फैक्ट्री से रविवार को करीब एक सौ महिलाएं और बच्चे निकले थे, जो यूक्रेन के कब्जे वाले जपोरीजिया शहर पहुंच गए हैं। इस बीच रूसी सेना के पूर्वी और दक्षिणी यूक्रेन में हमले जारी हैं। लुहांस्क में रूसी गोलाबारी में तीन लोगों के मारे जाने की सूचना है।

बेलगोरोद इलाके में तेज धमाके

रूस के सीमावर्ती बेलगोरोद इलाके में सोमवार सुबह दो तेज धमाके सुने गए लेकिन इससे किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं है। इन धमाकों के लिए यूक्रेन की सेना को जिम्मेदार माना जा रहा है जो पिछले कई दिनों से रूस के सीमावर्ती इलाकों में छिटपुट हमले कर रही है।

रूस के कब्जे में गए चार बंदरगाहों पर यूक्रेन ने काम बंद किया

रूसी सेना के कब्जे में चले गए चार बंदरगाह यूक्रेन ने सोमवार को औपचारिक रूप से बंद करने का एलान किया। मान लिया कि उन पर रूस का कब्जा हो गया है और अब वापस हाथ आने पर ही उनमें कामकाज होगा। अजोव सागर के किनारे स्थित मारीपोल, बार्डियांस्क और स्काडोव्स्क बंदरगाह बंद किए गए हैं। जबकि काला सागर के किनारे स्थित खेरसान बंदरगाह बंद किया गया है। दो महीने से ज्यादा के युद्ध में ये चारों बंदरगाह रूसी सेना के कब्जे में चले गए हैं।