कीव (रायटर)। यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे युद्ध के कारण कई देशों ने रूस के ऊपर कई प्रतिबंध लगाए। इन्हीं प्रतिबंधों के जवाब में रूस ने पोलैंड और बुल्गारिया को गैस सप्लाई न करने की धमकी दी थी और कुछ देर के लिए गैस सप्लाई को रोका भी था। इस बंदी का कारण रूबल जोकि रूस की करेंसी है उसमें भुगतान न करने की वजह बतायी थी। लेकिन यमल अनुबंध के तहत (Yamal contract) पोलैंड को रूस द्वारा फिरसे गैस की आपूर्ति चालू कर दी गयी है।
लेकिन यूरोपीय संघ के गैस ट्रांसमिशन ऑपरेटरों के आंकड़ों से पता चला है कि रूस यूक्रेन और उसस्के सहयोगी देशों के साथ गैस आपूर्ति में आगे भी कटौती कर सकता है जिसे सभी ने रूस द्वारा ‘गैस ब्लैकमेल’ कहा है।
गैस ट्रांसमिशन ऑपरेटरों के यूरोपीय संघ नेटवर्क ने कहा कि पोलैंड को गैस कुछ समय के लिए बंद कर दी गई थी, लेकिन बाद में इसे बहाल कर दिया गया, और शून्य पर गिरने के बाद इसे बढ़ा दिया गया है।