कीव, । यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने रूसी सैनिकों को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर उन्हें जान प्यारी है तो दक्षिणी यूक्रेन से भाग जाएं, क्योंकि कीव सेना ने इसे फिर से हासिल करने लिए हमले तेज कर दिए हैं। वहीं, रूस ने कहा है कि वह इन हमलों का जवाब दे रहा है, इसमें कीव के बहुत से सैनिक मारे गए हैं। यूक्रेन ने सोमवार को कहा कि उसकी थल सेना ने लंबे समय बाद दक्षिण में रूसी सप्लाई लाइन पर पहली बार आक्रमण किया है, विशेष रूप से रणनीतिक रूप से अहम निप्रो नदी के पार गोलाबारी की है।
यूक्रेनी सेना ने अपनी भूमि फिर से हथियाने के लिए तेज किए हमले
जेलेंस्की ने कहा कि रूस की सेना के लिए यह अच्छा मौका है कि वह घर चली जाए। उन्होंने कहा कि यूक्रेनी सेना अपने शहरों को फिर से हथिया रही है। यूक्रेनी राष्ट्रपति के वरिष्ठ सलाहकार ओलेक्सिय एरिस्टाविच ने कहा कि खेरासान क्षेत्र में रूसी डिफेंस को कुछ घंटों में तोड़ दिया गया। इसके जवाब में क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने मंगलवार को कहा कि रूस पूरी योजना से अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए आगे बढ़ रहा है।
खार्कीव में रूसी गोलाबारी में पांच की मौत
खार्कीव में रूस की भारी गोलाबारी में कम से कम पांच लोगों की मौत हुई है और सात घायल हो गए हैं। वहीं, रूस ने नागरिकों पर हमले से इन्कार किया है।
पूर्व अफगान पायलटों को यूक्रेन के लिए प्रशिक्षित कर रहा अमेरिका
रूसी मीडिया एजेंसी तास ने दावा किया है कि अमेरिकी रक्षा मुख्यालय पेंटागन कैलिफोर्निया में पूर्व अफगान पायलटों को प्रशिक्षित कर रहा है, वह इन्हें पोलैंड के रास्ते यूक्रेन भेजने की तैयारी में हैं। उधर, बाइडन प्रशासन ने दावा किया है कि ईरान निर्मित ड्रोन का इस्तेमाल करने में रूस को तकनीकी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि इसके बारे में विस्तार से जानकारी नहीं दी गई है।