Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

Russia Ukraine War: रूसी धमाकों से फिर दहला यूक्रेन, चेर्नीहीव में नौ लोगों की मौत


मास्को, यूक्रेन के उत्तरी शहर चेर्नीहीव में रूसी सेना के हमले में नौ लोगों के मारे जाने की खबर है। समाचार एजेंसी एएफपी ने चेर्नीहीव गवर्नर के हवाले से बताया है कि रूसी सेना द्वारा की गई कार्रवाई में नौ लोग मारे गए हैं। रूस और यूक्रेन के बीच छिड़े युद्ध का आज आठवां दिन है। यूक्रेनियन संसद ने यूक्रेन में रूस या रूस के नागरिकों के स्वामित्व वाली संपत्ति को जब्त करने की अनुमति दे दी है। इस संबंध में यूक्रेन की संसद में एक बिल पेश किया गया था जिसे अब मंजूरी दे दी गई है। साथ ही यूक्रेन पर हमले के विरोध में कनाडा ने रूस, बेलारूस के आयात शुल्क पर 35 फीसदी की बढ़ोतरी की है। वहीं भारत सरकार के आपरेशन गंगा के तहत युद्धक्षेत्र में फंसे भारतीयों की निकासी लगातार जारी है। यूक्रेन के पड़ोसी देश स्लोवाकिया से भारतीय नागरिकों की निकसी के लिए केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू को जिम्मेदारी सौंपी गई है। समाचार एजेंसी पीटीआई ने रिजिजू के हवाले से बताया है कि, गुरूवार को 370 छात्रों के लेकर दो उड़ाने स्लोवाकिया के कोसिसे से दिल्ली के लिए रवाना होंगी।

चेर्नीहीव में नौ लोगों की मौत

यूक्रेन के उत्तरी शहर चेर्नीहीव में रूसी सेना के हमले में नौ लोगों के मारे जाने की खबर है। समाचार एजेंसी एएफपी ने चेर्नीहीव गवर्नर के हवाले से बताया है कि रूसी सेना द्वारा की गई कार्रवाई में नौ लोग मारे गए हैं।