Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

Russia-Ukraine War रूस का कीव पर अटैक मिसाइल और ड्रोन से किए ताबड़तोड़ हमले; कई इमारत में लगी आग


कीव, । : रूस ने मंगलवार को एक बार फिर यूक्रेन की राजधानी कीव पर मिसाइल और ड्रोन से हमले किए हैं। कीव सैन्य प्रशासन के प्रमुख सेर्ही पोपको ने बताया कि इस ताजे हमले में कम समय में कई मिसाइलें दागी गई।

कीव को बनाया 8वीं बार निशाना

इस महीने में यह आठवीं बार है जब रूसी हवाई हमलों ने कीव को अपना निशाना बनाया है। पोपको ने कहा कि कीव के हवाई क्षेत्र में दुश्मन के अधिकांश लक्ष्यों का पता लगाकर उसे नष्ट कर दिया गया है। यूक्रेन की वायुसेना ने कहा कि ड्रोन, क्रूज मिसाइल और बैलिस्टिक मिसाइल सहित कई प्रकार की 18 मिसाइलें छोड़ी गई।

इन मिसाइलों का किया इस्तेमाल

वायु सेना के प्रवक्ता यूरी इहनाट ने टेलीग्राम पर एक बयान में बताया गया कि छह ‘किंजल’ एयरो-बैलिस्टिक मिसाइलों को मिग-31के विमान से लॉन्च किया गया, 9 क्रूज मिसाइलों को काला सागर में जहाजों से और तीन भूमि आधारित एस-400 क्रूज मिसाइलों ने कीव को निशाना बनाया है।

इहनाट ने कहा कि पहले हमले के बाद, रूस ने ईरानी निर्मित शहीद हमले के ड्रोन भी लॉन्च किए और हवाई सर्वेक्षण किया। कीव के कई जिलों में मलबा गिरा है। सोलोमेन्स्की जिले में, एक गैर-आवासीय इमारत में आग लग गई। कीव के मेयर विटाली क्लिट्सको ने कहा कि अब तक कोई भी जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है।

यूक्रेन के राष्ट्रपति का फ्रांस दौरा

हमले से ठीक एक दिन पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ वार्ता के लिए पेरिस की यात्रा की थी। जेलेंस्की की यात्रा के दौरान रूस के खिलाफ युद्ध में यूक्रेन को सैन्य सहायता देने का नए सिरे से संकल्प जताया गया है।