Latest News अन्तर्राष्ट्रीय राष्ट्रीय

Russia Ukraine War: रूस का पलटवार, अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन, समेत कई शीर्ष नेताओं पर लगाए प्रतिबंध


 मास्को, । यूक्रेन पर हमले के खिलाफ अमेरिका व उसके सहयोगी देशों की कार्रवाई पर पलटवार करते हुए रूस ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन व विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन समेत कई शीर्ष नेताओं पर प्रतिबंध लगाने का एलान किया है। दूसरी तरफ, अमेरिका ने रूस के शीर्ष सैन्य अधिकारियों समेत 11 तथा जापान ने 17 और लोगों पर प्रतिबंध लगाया है। जापान प्रतिबंधित लोगों की संपत्ति भी फ्रीज करेगा। ब्रिटेन ने रूस को लग्जरी सामग्री के निर्यात पर रोक लगाते हुए वहां से होने वाले 1.2 अरब डालर के मेटल, वोदका (शराब) व उर्वरक आदि के आयात पर 35 प्रतिशत टेरिफ लगाने का फैसला किया है।

रूसी विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि अमेरिकी रक्षा मंत्री लायड आस्टिन, सीआइए के निदेशक विलियम ब‌र्न्स, व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी, राष्ट्रीय सुरक्षा सहायक जैक सुलिवन, चीफ आफ स्टाफ मार्क मिले आदि शीर्ष अमेरिकी अधिकारी भी प्रतिबंध की सूची में शामिल हैं। मंत्रालय ने कहा, ‘आगामी दिनों में प्रतिबंध सूची को विस्तार दिया जाएगा। इसमें अमेरिका के शीर्ष अधिकारी, सेना, सांसद, कारोबारी, विशेषज्ञ व मीडियाकर्मियों को शामिल किया जाएगा, जो रूसोफोबिया से पीडि़त हैं और रूस से नफरत करते हैं।’

एएनआइ के अनुसार, अमेरिका ने जिन लोगों पर प्रतिबंध लगाए हैं, उनमें रूसी नेशनल गार्ड डायरेक्टर विक्टर जोलोतोव, मिलिट्री टेक्निकल कोआपरेशन डायरेक्टर दिमित्री शुगीव, रोसोबोरोनेक्सपोर्ट डायरेक्टर जनरल एलेक्जेंडर मिखीव, उप रक्षा मंत्रियों में एलेक्सी क्रिवोरुचको, तिमुर इवानोव, यूनुस-बेक इवकुरोव, दिमित्री बुल्गाकोव, यूरी सदोवेंको, निकोले पंकोव, रुस्लान त्सालिकोव और गेन्नेडी जिदको शामिल हैं।