Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

Russia Ukraine War: Ghost Town में तब्‍दील हुए यूक्रेन के शहर,


मास्‍को/कीव । यूक्रेन और रूस के बीच जारी लड़ाई दूसरे महीने में प्रवेश कर चुकी है। इस दौरान यूक्रेन के कई शहर तबाह हो चुके हैं। कभी रोशनी से जगमग और इंसानों से आबाद इन शहरों में अब खामोशी पसरी है। कई शहर ऐसे भी हैं जहां से अधिकतर लोग अपना घर छोड़कर जा चुके हैं। ऐसे शहरों में बमों और गोलियों की आवाज इस खामोशी को तोड़ने का काम करती है। ऐसे शहर अब भूतिया शहर की ही तरह लगने लगी हैं। वहीं, कुछ शहरों में अब भी लोग खंडहर बन चुके अपने घरों को छोड़कर नहीं जाना चाहते हैं। एयर स्‍ट्राइक को लेकर दी जाने वाली चेतावनी को बजाया जाने वाला सायरन दिन में कई बार बजता है। यूक्रेन के खारकीव में साल्टिवका का भी हाल ऐसा ही कुछ है।

रूस के शार्प शूटर मौजूद 

खारकीव यूक्रेन के उन राज्‍यों में शामिल हैं, जहां पर यूक्रेन के शार्प शूटर मौजूद हैं और वो लगातार लोगों को निशाना बना रहे हैं। खारकीव के स्‍टोयांका गांव में रहने वाले एंड्रिल की उम्‍मीद अब भी पूरी तरह से खत्‍म नहीं हुई है। यूक्रेन के इस सबसे बुरे दौर में एंड्रिल के पड़ोसी ही उनके काम आ रहे हैं। हालांकि, एंड्रिल हमले के शुरुआती दिनों में यहां से चले गए थे, लेकिन फिर वापस आ गए। 69 वर्षीय एंड्रिल एक प्राइवेट म्‍यूजियम के मालिक हैं। उन्‍होंने एएफपी से बातचीत में बताया कि वो यूक्रेनी सेना को रूस से लोहा लेते हर रोज देखते हैं। एंड्रिन ने बताया कि इस एक माह के दौरान उन्‍होंने लोगों को मरते हुए देखा। घरों को आग की चपेट में आते और इमारतों को मलबे में तब्‍दील होते देखा है। हम नरक में जी रहे हैं।