Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

Russia Ukraine War: अमेरिका ने किया फैसला, कीव में अमेरिकी दूतावास को फिर से खोला जाएगा


 वाशिंगटन। अमेरिका ने बुधवार को (स्थानीय समय) यूक्रेन की राजधानी कीव में अमेरिकी दूतावास को फिर से खोलने का फैसला किया है। इस बात की जानकारी अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने दी। प्राइस ने कहा कि जब उन्होंने आपरेशन को निलंबित कर दिया, तो उन्होंने यह स्पष्ट किया था कि भले ही वे अपनी सुरक्षा के लिए अमेरिकी दूतावास के कर्मियों को स्थानांतरित कर रहे हैं, लेकिन इससे यूक्रेनी लोगों, सरकार और नागरिक समाजों के साथ-साथ सहयोगियों और साझेदारों को मदद करने से अमेरिका पीछे नहीं हटेगा। बयान में कहा गया है, “हमने यूक्रेन की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को रेखांकित किया है।