Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

Russia Ukraine War: रूसी सेना के निशाने पर विदेशी हथियार,


कीव, । रूसी सेना ने बीते 24 घंटे में यूक्रेन में पश्चिमी देशों के भेजे हथियारों के चार भंडारों समेत 40 सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया है। जिन हथियार भंडारों को नष्ट किया गया है उनमें तोपें और उनके गोले भी रखे हुए थे। यूक्रेनी अधिकारियों ने कहा है कि रूसी सेना यूक्रेन के रेल यातायात को बुरी तरह से नुकसान पहुंचा रही है। मंगलवार को उसने छह रेलवे स्टेशनों पर हमले करके उन्हें भारी नुकसान पहुंचाया। यूक्रेन के रेल यातायात के प्रमुख ओलेक्जेंडर कामिशिन ने बताया कि इन हमलों के चलते देश में 14 ट्रेन विलंब से चल रही हैं।

आपूर्ति बाधित करने के लिए रेलवे नेटवर्क पर भी हमला

मध्य यूक्रेन के डेनिप्रो क्षेत्र और किरोवोवाड में रेल संपत्ति को नुकसान पहुंचने और कई लोगों के हताहत होने की खबर है। यूक्रेन में आमजनों के आवागमन के लिए रेलवे मुख्य साधन है। उसका पड़ोसी देशों से भी जुड़ाव है। रूसी सेना ने पूर्वी यूक्रेन में हमलों को तेज कर दिया है तो रूस के सहयोगी बेलारूस ने बड़े सैन्य अभ्यास की घोषणा की है। करीब दस हफ्ते की लड़ाई में हजारों लोग मारे गए हैं और 55 लाख से ज्यादा यूक्रेनी नागरिक भागकर अन्य देशों में पहुंच चुके हैं। रूसी हमलों के चलते यूक्रेन के ज्यादातर शहरों को भारी नुकसान हुआ है।